Uncategorized

सड़क पार करता विशालयकाय अजगर…डर के मारे रुके लोग

राजधानी के थाना रोड पर विशालकाय अजगर के सड़क पर आने से हड़कंप मच गया. घटना 20 अक्टूबर की बताई जा रही है. अचानक सड़क पर आए अजगर को देखकर राहगीर भी चौंक गए और डर के मारे लोग तब तक आगे नहीं गए, जब तक अजगर सड़क पार करके जंगल में नहीं निकल गया. इस पूरी घटना का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला देहरादून का है.

जानकारी के मुताबिक पूरा वाकया देहरादून जिले के थानो रोड का है. जहां अजगर के शाम के वक्त सड़क पर आने से राहगीरों की गाड़ियों में ब्रेक लग गया. लोगों ने अजगर के पास जाकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. कुछ समय में अजगर ने रास्ता पार किया और जंगल में भाग गया. इतने विशालकाय अजगर को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित नज़र आया.

वहीं, वीडियो सामने आने के बाद देहरादून डीएफओ नीरज शर्मा ने आज तक को बताया इस तरह की घटनाएं जंगल में आम हो रही हैं. वीडियो की जांच की जा रही है. यह पूरा क्षेत्र जंगल का है. ऐसे में आए दिन जंगली जीव-जंतु सड़क से बाहर निकलते रहते हैं.

Related Articles

Back to top button