छत्तीसगढ़दुर्ग

बिजली बिल वृद्धि के विरोध में विद्युत मंडल का घेराव, ऑफिस के गेट पर ताला लगाकर विरोध जाहिर

अनिल गुप्ता@दुर्ग. बिजली बिल वृद्धि के विरोध में विद्युत मंडल का घेराव भाजयुमों के द्वारा आज दुर्ग में किया गया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित हुये। जहाँ उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिम्मेदार अधिकारी की अनुपस्थिति पर बिजली ऑफिस के गेट पर ताला लगाकर विरोध जाहिर किया।

बिजली ऑफिस का घेराव

राज्य सरकार के द्वारा सुरक्षा निधि के नाम पर बिजली बिल में मनमाने वृद्धि करने के विरोध में आज बिजली ऑफिस का घेराव किया। और जिम्मेदार अधिकारी की अनुपस्थिति पर बिजली ऑफिस के गेट पर ताला लगाकर नारेबाजी की। इससे पूर्व आरक्षण के विरोध में मुख्यमंत्री के पुतला भी दहन किया गया। भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया। प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि बिजली बिल हाफ करने का वादा करके सत्ता पाने वाली कांग्रेस की सरकार आम जनता को लूटने में लगी है। सरकार सुरक्षा निधि के नाम पर मनमाने वृद्धि कर बिजली बिल भजे रही है। इससे गरीब जनता की कमर टूट रही है।

Related Articles

Back to top button