
जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई की है।
सुबह 7 बजे ग्राम पतरापाली में अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के घरों में छापा मारा है। इस दौरान बड़ी मात्रा में महुआ पास व कच्ची महुआ शराब बरामद किया है।
शराब बनाने का भट्टा व बर्तन को नष्ट किया है। बता दें कि… गाँव मे अवैध कच्ची महुआ शराब का लंबे समय से अवैध कारोबार चल रहा था…पुलिस और आबकारी टीम की कार्यवाही से गांव में हड़कंप मच गया है….मौके पर कटघोरा एसडीओपी, थाना प्रभारी व आबकारी के अधिकारी मौजूद है।