छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर का भूगोल बार फिर चर्चाओं में, लुंगी-चप्पल पहनकर पहुंचा था युवक, एंट्री को लेकर हुआ झगड़ा, लात-घूंसो सें पीटा, FIR दर्ज

बिलासपुर. जिले का भूगोल बार एक बार फिर चर्चा में हैं. भूगोल क्लब के संचालक और बाउंसरों ने मिलकर युवक पर डंडे और लात-घूंसों से पिटाई कर दी। विशाल साउथ इंडियन कपड़े लूंगी-शर्ट और चप्पल बार में एंट्री करना चाहता था. जिसकी फीस भी वो देने के लिए था. उसके साथ उसके दोस्त भी थे. सिविल लाइन पुलिस ने बार संचालक सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक शांतिनगर स्थित पन्ना नगर निवासी विशाल मसीह (28) ट्रेवर्ल्स का काम करता है। गुरुवार रात करीब 10.45 बजे वह अपने दोस्त राहुल सोनवानी और दीपक साहू के साथ श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित रामा मैग्नेटो मॉल के भूगोल क्लब जाने के लिए निकला था। विशाल साउथ इंडियन कपड़े लूंगी-शर्ट और चप्पल पहना था। उसे देखकर बार के बाउंसरों ने गेट में रोक दिया और एंट्री देने से मना कर दिया

लुंगी-चप्पल पहने देखकर शुरु किया झगड़ा

आरोप है कि बार में एंट्री के लिए युवकों से तीन हजार रुपए की मांग की गई। तब उन्होंने एंट्री का पैकेज पूछा। इसी बात को लेकर बाउंसरों ने उन्हें लुंगी-चप्पल पहने देखकर झगड़ा शुरू कर दिया। फिर बार संचालक अंकित अग्रवाल आ गया और गाली देते हुए मारपीट करने लगे। इतने में बाउंसरों ने लात-घूंसे और डंडे से हमला कर दिया, जिससे एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। घायल युवक को अस्पताल भेजा।

Related Articles

Back to top button