छत्तीसगढ़

भ्रष्टाचारी कांग्रेस हटाओ – छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान, भिलाई में आम सभा का आयोजन

भिलाई. भाजपा छत्तीसगढ़ द्वारा “भ्रष्टाचारी कांग्रेस हटाओ – छत्तीसगढ़ बचाओ” अभियान के तहत आज दूसरे दिन विधानसभा- अहिवारा के मिनी स्टेडियम, भिलाई में आम सभा का आयोजन किया गया। 

इस आमसभा में मुख्य बीजेपी प्रवक्ता अजय चन्द्राकर समेत अन्य पूर्व मंत्रियों ने भी अपनी बात रखी। खुले मंच से उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा, पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहाँ के गृह मंत्री, कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री गरीबो से घृणा करते हैं,और गरीबों के लिए विभिन्न योजनाओं को यहाँ अच्छे से क्रियान्वित नहीं करते। उन्होंने आगे कहा की “मोदी जी ने 2022 तक प्रधानमंत्री आवास के तहत हर गरीब के घर में छत होगा का वादा किया और आवास देने की घोषणा की थी, लेकिन यहाँ के मंत्री और मुख्यमंत्री प्रधानमत्री आवास नहीं बनने देना चाहते क्यूंकि नाम लगा है नरेंद्र मोदी का, श्रेय मिलेगा तो नरेंद्र मोदी को मिलेगा, गरीबो के नाम पर किसी ने राजनीति की तो उस शख्स का नाम है इस प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ।“

इस आम सभा में जिला पदाधिकारी, भाजपा के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्तागण जनसामान्य उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button