नई दिल्ली। भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. मगर तीसरा और आखिरी मुकाबला जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है. मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. अब साउथ अफ्रीका के सामने 202 रनों का टारगेट है. मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए टीम ने 7 विकेट पर 201 रन बनाए. टीम ने 29 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. शुभमन गिल (12) और तिलक वर्मा (0) केशव महाराज की लगातार 2 गेंदों पर आउट हो गए थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल ने 70 गेंदों पर 112 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला और बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
यशस्वी 41 गेंदों पर 60 रन बनाकर कैच आउट हुए. जबकि सूर्या ने मोर्चा संभाले रखा और 56 गेंदों पर 100 रनों की शतकीय आतिशी पारी खेली. यह टी20 इंटरनेशनल में उनका चौथा शतक रहा. सूर्या ने अपनी पारी में 8 छक्के और 7 चौके जमाए. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और लिजाड विलियमस ने 2-2 झटके. जबकि तबरेज शम्सी, नांद्रे बर्गर को 1-1 विकेट मिला.