छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

गौठान वीरान, न पानी, न चारा और न ही छाया की व्यवस्था, इसलिए गोठान के बजाय सड़कों पर गौमाताओं का बसेरा 

गोपाल शर्मा@जांजगीर। गौमाता के नाम पर सियासत पूरे शबाब पर है। आज जिला मुख्यालय जांजगीर में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की अगुवाई में सड़कों के मवेशियों को एकत्रित कर एसडीएम कार्यालय में बांधने का प्रयास भी किया गया। गौमाता के साथ भाजपा के इस अनोखे प्रदर्शन के लिए प्रशासन ने भी चाक चौबंद व्यवस्था की थी।

कचहरी चौक जांजगीर में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि पूरे क्षेत्र व अंचल में गौमाता सड़कों पर बैठी हुई है, जिसके चलते प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है। दुर्घटना में गौमाता की जान जा रही है तो कभी आम लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। चंदेल ने कहा कि गौठान वीरान है। वहां न पानी है, न चारा है और न ही छाया की व्यवस्था है। इस वजह से गौमाताओं का गोठान के बजाय सड़क पर ही बसेरा बन गया है उन्होंने कहा कि जांजगीर, चांपा, नवागढ़ क्षेत्र आदि सभी तरफ सड़कों में गड्ढों की भरमार है। नेताजी चौक जांजगीर से कचहरी चौक तक 60 लाख रुपए की लागत से 3 महीने पहले सड़क का निर्माण हुआ था, जो गड्ढों में तब्दील हो गया है। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध शराब, नकली शराब और जहरीली शराब के सेवन से अंचल के 8 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इनके मौत का जिम्मेदार कौन है। 

उन्होंने इस पर आरोप लगाया कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार के संरक्षण में नकली व जहरीली शराब बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार सिर्फ घोटाले की सरकार है। 1300 करोड़ का गौठान घोटाला, 129 करोड़ का गोबर घोटाला ये सरकार का सिर्फ एक ही काम है, घोटाले पे घोटाला।

Related Articles

Back to top button