गौ-रक्षकों ने दो युवकों की बेरहमी से की पिटाई, मवेशी तस्करी का लगाया आरोप

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिल्हा थाना क्षेत्र में गौ-रक्षकों की हिंसा का एक मामला सामने आया है। गौ-रक्षा के नाम पर कुछ युवकों ने दो युवकों की लाठी-डंडों और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। दोनों युवक बाजार में मवेशी बेचने जा रहे थे।
घटना सोमवार को हुई। मुंगेली जिले के जरहागांव गांव के वीरेंद्र बारमते अपने एक साथी के साथ 11 मवेशियों को लेकर बाजार जा रहे थे। रास्ते में बिल्हा के नवागांव के पास कुछ गौ-रक्षा दल के युवक उन्हें रोककर घेर लिए। उन्होंने आरोप लगाया कि ये युवक मवेशी तस्कर हैं। इसके बाद उन्होंने मवेशियों के गले की रस्सी खोलकर उन्हें छुड़ा दिया और दोनों युवकों को पीटना शुरू कर दिया।
लाठी-डंडों से लैस गौ-रक्षक युवकों ने दोनों को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा। इस दौरान युवक लगातार माफी मांगते रहे और खुद को निर्दोष बताते रहे। उन्होंने कहा कि वे तस्कर नहीं हैं, लेकिन फिर भी पिटाई जारी रही। घटना का वीडियो पास में मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती भी नजर आ रही है जो मारपीट में शामिल थी और आरोप लगा रही थी कि युवक गौ-तस्करी कर रहे हैं। अब पीड़ित युवकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।