गेल प्लांट में गैस लीक, प्रशासन ने 1 किलोमीटर का एरिया कराया खाली; रेस्क्यू में जुटी टीम

मंडीदीप। भोपाल के पास मंडीदीप स्थित गेल (GAIL) प्लांट में मंगलवार को गैस लीक की घटना सामने आई है। गैस लीक होते ही फायर सेफ्टी टीम ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश शुरू कर दी है। साथ ही एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीईआरएफ (SDRF) की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं।
एसडीईआरएफ की टीम से मिली जानकारी के अनुसार गैस लीक हाेने की जानकारी सुबह मिली थी। जानकारी मिलने पर टीम पहुंची और प्लांट के एक किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया गया है। आवाजाही पूरी तरह बंद, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। नगर पालिका के फायर फाइटर्स, होमगार्ड, पुलिस, और दमकल विभाग की टीमें मौके पर तैनात। जिला कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा, एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव, और अन्य अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
एलएनजी से पीएनजी बनाने वाला प्लांट
प्रबंधन के अनुसार जिस प्लांट से गैस लीक होने की जानकारी सामने आई है। उस प्लांट में एलएनजी से पीएनजी बनाने वाला प्लांट है। यहां से घरों, दुकानों और फैक्ट्रियों को पाइप गैस (PNG) की सप्लाई की जाती है। इस प्लांट में घरेलू गैस: 750 एससीएम, कमर्शियल: 1600 एससीएम और इंडस्ट्रियल: 7500 एससीएम गैस स्टोर करने की क्षमता है।
दो साल पहले भी हो चुका गैस रिसाव
स्थानीय लोगों के अनुसार जिस प्लांट में आज गैस का रिसाव हुआ है, दो साल पहले भी इसी प्लांट में गैस रिसाव हुआ था। उस समय पाइप में बचे मरकैप्टन लिक्विड की कुछ बूंदें गिर गई थीं। इसकी गंध पूरे इलाके में फैल गई थी और लोगों को आंखों में जलन, उल्टी, चक्कर जैसी समस्याएं हुई थीं। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति को काबू में करने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं।