गरियाबंद

Garyiaband: वैक्सीनशन को लेकर ग्रामीण अंचल में फैली अफवाहें, तो दूर करने जनपद सीईओ,अध्यक्ष के साथ गांव पहुंचे सदस्यों ने उठाया बीड़ा…

रवि तिवारी@देवभोग। (Garyiaband) कोरोना वैक्सीन को लेकर ग्रामीण अंचल में तरह तरह की अफवाहें फैल गयी है,कोरोना टीका को लेकर ग्रामीणों के मन में कई तरह की आशंकाएं जन्म ले रही है,जिसके चलते ग्रामीण टिका लगाने के लिए पीछे हट रहे हैं। वही वैक्सीनैशन के लिए जागरूक करने के लिए जब जनपद सीईओ मनहर लाल मंडावी और जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल अपने जनपद सदस्यों के साथ रोहनागुड़ा पहुँचे. तब ग्रामीणों ने कोरोना टीका को लेकर तरह तरह की अफवाहें सीईओ और अध्यक्ष के सामने रखी।

 ग्रामीणों ने दोनों को बताया कि टिका लगने से लोगों को बुखार हो रहा है,और इससे लोगों की जान भी जा रही है। इतना ही नही लोगों ने यह भी कह डाला कि टीकाकरण से तबीयत भी बिगड़ रहा है। वही ग्रामीणों के बीच फैली अफवाह को जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल ने दूर करते हुए कहा कि कोरोना टिका हमारे लिए कोरोना की लड़ाई में सुरक्षा कवच का काम करता है,टीकाकरण कोरोना से हमारी सुरक्षा करता है,वही कोरोना के जंग में टिका की महत्वपूर्ण भूमिका है। जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल ने ग्रामीणों से कहा कि अफवाह की बातों में ना आये,कोरोना का टीका लगवाए। वही जनपद सीईओ मनहर लाल मंडावी ने कहा कि टिका लगाने के बाद मरने जैसी बात अफवाह है,टिका आपके जीवन की रक्षा करता है,ना कि आपको मौत के करीब ले जाता है।

जनपद सीईओ ने कहा कि टिका लगने से आपके अंदर कोरोना से लड़ने की ताकत आ जाती है,वही शरीर की भी रोग प्रतिरोधक क्षमता इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि वह कोरोना को हावी होने नही देता,और टिकाकरण के बाद लोग आसानी से कोरोना से जंग लड़ लेते है। जनपद सीईओ ने कहा कि आज पूरा शासन-प्रशासन आपकी जान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रहे है,ऐसे में आपका भी फ़र्ज़ बनता है कि जागरूकता का परिचय देते हुए आगे आकर बढ़चढ़कर टिकाकरण में हिस्सा लेकर अपने आपको सुरक्षित रखे। वही रोहनागुड़ा की सरपंच बनिता नागेश ने कहा कि वे भी पंचायत के सचिव,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार घरों तक पहुँचकर आमजनों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है। श्रीमती नागेश ने कहा कि उनकी सोच है कि गॉव के हर व्यक्ति को टिका लग जाये,और ग्रामीण टीकाकरण के बाद बेहिचक कोरोना के ख़ौफ़ के बिना जिंदगी जिये। जागरूकता अभियान के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य मीना वैष्णव,पीओ शिव कुमार नारंगे के साथ ही जनपद के कर्मचारीगण मौजूद थे।

टीका ने ही कोरोना से लड़ने का दिया ताकत

रोहनागुड़ा के लोगों के बीच टीकाकरण को लेकर फैली अफवाहों के बीच जनपद सीईओ मनहर लाल मण्डावी ने समझाईस देते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना की दोनों डोज़ लगवा ली है। सीईओ ने कहा कि दोनों डोज़ लगवाने के बाद उन्हें भी कोरोना पॉजिटिव आया। वही टीका ने ही उनके शरीर को इतनी ताकत दी कि वे कोरोना से लड़कर फिर से ड्यूटी में लौट आये। सीईओ मण्डावी ने कहा कि यदि वे कोरोना का टीका नही लगवाते तो उन्हें कोरोना से लड़ने में इतनी ताकत नही मिलती,और वे इतनी जल्दी स्वस्थ भी नही हो पाते।

पांच गॉवों में जागरूक करने पहुँची थी टीम

जनपद सीईओ मनहर लाल मण्डावी के साथ ही जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल और उनके कुछ जनपद सदस्यों की टीम रोहनागुड़ा, करचिया,कुम्हड़ई खुर्द,पुरनापानी,निस्टिगुड़ा के साथ ही डूमरबाहाल पहुँची। यहां टीम ने टीकाकरण का महत्व समझाया।

Related Articles

Back to top button