गरियाबंद

Gariyaband: स्वच्छता के प्रति ऐसा प्रेम देखा है आपने, मानसिक रूप से कमजोर युवक 10 बजे रात को पहुंचता है पेट्रोल पंप, करता है सफाई…. गंदगी दिखी तो थाम लेता है झाड़ू

रवि तिवारी@देवभोग।  (Gariyaband) स्वच्छता के प्रति मानसिक रूप से कमजोर एक युवक की कहानी ऐसी है जिसे सुनकर आप भी युवक की तारीफ करते नज़र आएंगे। मूंगिया का रहने वाला 28 वर्षीय युवक लोकेश नायक मानसिक रूप से तो कमजोर है लेकिन स्वच्छता को लेकर युवक बहुत ज्यादा गम्भीर है। युवक सावर्जनिक जगहों को साफ रखने में विशेष ध्यान देता है। वह हर रोज 10 बजे धर्मरोड़ स्थित पेट्रोल पंप पहुँचकर करीब 2 घण्टे तक साफ सफाई कर किसी से बिना कुछ कहे निकल जाता है,इतना ही नही 10 से 12 की सफाई एक पेट्रोल पम्प में करने के बाद वह दूसरे पेट्रोल पंप में फिर 2 घण्टे की सफाई करता हुआ नजर आता है। वही युवक का सफाई करने का यह सिलसिला पिछले 7 महीने से जारी है। युवक हर रोज तय समय पर पहुँचकर साफ-सफाई करके निकल जाता है। इतना ही नही यह युवक रोड पर भी गंदगी देखने से वहां रुककर साफ सफाई करके ही आगे बढ़ता है। वही युवक को पूछने पर वह कहता है कि वह हमेशा चाहता है कि उसके आसपास का वातावरण साफ रहे। उसे जरा सा भी गंदगी कही दिखी तो उसे बहुत ज्यादा बुरा लगता है,और वह तुरंत साफ सफाई करने के लिए वहां कूद पड़ता है।

मुहल्ले की सफाई करने में भी कभी नही हटता पीछे

मूंगिया के लोगों का कहना है कि स्वभाव से बहुत ज्यादा नरम लोकेश की मानसिक स्थिति दो साल पहले बिगड़ गयी। वही मानसिक स्थिति बिगड़ने के बाद लोकेश का स्वच्छता के प्रति प्रेम बहुत ज्यादा बढ़ गया। ग्रामीण बताते है कि मुहल्ले में कही गंदगी अगर लोकेश के नज़र में दिख जाती है तो वह तुरन्त साफ करने के लिए वहां लग जाता है। इसी तरह वह गॉव में भी गंदगी को देखकर सफाई के लिए बढ़चढ़कर पहले पहुँच जाता है।

Related Articles

Back to top button