गरियाबंद

Gariyaband: भूपेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पर बोले विन्द्रानवागढ़ विधायक-छत्तीसगढ़ में विकास दिखाई नही देता,जिला पंचायत अध्यक्ष का पलटवार- विधायक राजनीतिक चश्मा उतार लें तो उन्हें जरूर दिखेगा विकास

रवि तिवारी@ देवभोग। (Gariyaband) विन्द्रानवागढ़ के बीजेपी विधायक डमरूधर पुजारी ने भूपेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने और सरकार के कामकाज पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि आज छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूरे हो गए है,लेकिन छत्तीसगढ़ में विकास नाम की चिड़िया कहा चली गयी है,उसे खोजना पड़ रहा है,विधायक ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार गयी है,तब से छत्तीसगढ़ में विकास नाम की चिड़िया नज़र ही नही आ रही है,विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार में सड़क,स्वास्थ्य और बिजली का बुरा हाल है,

Accident: सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, दुर्घटना का ये मंजर देख कांप उठेगे आप

(Gariyaband)आज पंचायतों में एक भी कार्य नही चल रहे है,किसानों से भी किये हुए वादे सरकार ने पूरे नही किये। (Gariyaband)विधायक पुजारी ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस जो वादे करके सरकार में आई थी,उसे भी पूरा नही कर पाई, पुजारी ने कहा कि वे सरकार के कार्य से बिल्कुल संतुष्ट नही है,उन्होंने सरकार के कामकाज पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वे सरकार के कामकाज पर 10 में से 0 अंक देते है।

वही जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने विधायक डमरूधर पुजारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि शायद विधायक को राजनीति का चश्मा लग गया है,तभी उन्हें सीएम भूपेश बघेल के दो वर्षों का विकास कार्य नज़र नही आ रहा है,जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि विधायक डमरूधर पूजारी का कद इतना बड़ा नही हुआ है कि वे छत्तीसगढ़ के मुखिया के कार्य पर सवाल खड़ा कर सके,

स्मृति ने आगे कहा कि आज विन्द्रानवागढ़ में किसानों के मांग के अनुरूप जगह जगह धान खरीदी केंद्र खोली गई है,बीजेपी शासन काल में किसान मांग करते रह गए,लेकिन किसी तरह का उचित कदम तत्कालीन सरकार ने नही उठाया,आज गोहरापदर में सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खोलकर किसानों की बड़ी समस्या का हल निकाल दिया,

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सीएम भूपेश ने जो कहा,वो करके दिखाया। उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश ने किसानों के हित में जो कदम उठाया है,उसे देखकर ही समझा जा सकता है कि सीएम भूपेश की सरकार किसानों के विकास को लेकर कितनी गम्भीरता से काम कर रही है,जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि विधायक जी से उनका विधानसभा सम्भल नही पा रहा है,और वे मुख्यमंत्री जी का काम काज देखने निकले है

Related Articles

Back to top button