देश - विदेश

Durg: युवक को घर से घसीटकर बाहर लाकर जमकर लाठी-डंडों से की पिटाई, बीच-बचाव के लिए आई महिलाओं को भी पीटा, पुलिस ने दर्ज किया केस

दुर्ग। (Durg) जिले के पाटन क्षेत्र में निगरानी बदमाश के साथ पहुंचे कुछ दबंग लोगों ने देर रात एक युवक के ऊपर हमला बोला दिया। घटना देर रात की बताई जा रही है। युवक को घर से घसीटकर बाहर लाए। फिर डंडा और रॉड से जमकर पिटाई की। बीच बचाव के लिए सामने आई महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। उन पर लाठियां बरसाई गई। युवक को मारने का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि युवक को जमीन पर गिराकर उसे बेरहमी से मारा जा रहा है।

UP: पानी गर्म करने को लेकर हुआ विवाद, पति ने तीन तलाक देकर घर से बाह निकाला, महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज

इधर पुलिस ने पीड़ित युवक लोखू राम की शिकायत पर आरोपी सुरेश सिंगौर के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 147, 456 के तहत जुर्म दर्ज किया है। वहीं सुरेश की शिकायत पर लोखू के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है। मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर अपराध दर्ज किया गया है। मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Bihar: पंडित ** आते हैं और कहते हैं कि कुछ नहीं खाएंगे… बस कुछ नगद दे दीजिए, मांझी का अमर्यादित बयान

क्या है पूरा मामला

घटना शुक्रवार रात की है। ग्राम रुही निवासी सुरेश सिंगौर एक निगरानी बदमाश है। उस दिन लोखू राम के भाई सतीश के साथ गालीगलौज कर रहा था। लोखूराम मौके पर पहुंचकर दोनों के बीच विवाद को शांत कराने की कोशिश करने लगा। यह बात निगरानी बदमाश सुरेश को इतनी नागवार गुजरी की वह बिना कुछ बोले उस पर डंडा बरसाने लगा।

लोखूराम वहां से भागकर अपने घर में घुसा तो सुरेश सिंगौर अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस गया। उन्होंने उसे घर से निकालकर लाठी डंडा, लात-घूंसों से इतना मारा कि वह बुरी तरह घायल हो गया। परिवार की महिलाएं लोखू को बचाने पहुंची तो आरोपियों ने उनके साथ भी बदसलूखी करते हुए उनसे मारपीट की।

Related Articles

Back to top button