छत्तीसगढ़

CG: नवा रायपुर में किसानों की ट्रैक्टर रैली, 27 गांवों के हजारों प्रभावित किसान हुए शामिल, देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़

रायपुर। नवा रायपुर प्रभावित किसान संघ के बैनर तले किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाली। 27 गांवों के हजारों प्रभावित किसान रैली में शामिल हुए। ट्रैक्टर रैली मंत्रालय, संचालनालय सहित सेक्टर के कई इलाकों से होकर गुजरी। जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। किसानों ने रैली निकालने की सूचना प्रशासन को पहले ही दे दी थी।

रैली में शामिल किसानों का कहना है कि जमीन अधिग्रहण के समय प्रदेश सरकार ने जो वादा किया है, उसे आज तक पूरा नहीं किया है। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा। किसानों के इस आंदोलन को कई संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है।

CG: शादी समारोह के दौरान मुलाकात , फिर प्रेम का रखा प्रस्ताव, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, गर्भवती हुई थी बात से मुकर गया युवक

27 गांवों के किसान नवा रायपुर में कर रहे आंदोलन

बता दें कि नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के बैनर तले 27 गांवों के किसान नवा रायपुर में आंदोलन कर रहे हैं। सहयोग और समर्थन से किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। आंदोलन स्थल पर हर दिन हजारों लोगों के लिए भोजन भी बन रहा है। आंदोलन में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हो रहे हैं। किसानों के साथ सरकार की कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाया है।

Related Articles

Back to top button