Gariyaband: फिर एक प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड, नदी किनारे जहर पीकर दी जान, 2 दिन के भीतर दो प्रेमी जोड़ों ने की खुदकुशी

गरियाबंद। (Gariyaband) जिले के जुगाड़ थाना के साहेबिन कछार (Sahibin Cachar of Jugad police station) से भी गांव के एक प्रेमी जोड़े ने नदी किनारे जहर खाकर जान दे दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच कर रही है.
गरियाबंद(Gariyaband) पुलिस ने बताया कि मृतक परमेश्वर मरकाम और ललिता यादव साहेबिन कछार (Deceased Parmeshwar Markam and Lalita Yadav Sahebin) के रहने वाले थे. परमेश्वर शादीशुदा था, जबकि ललिता यादव विधवा थी. स्थानीय लोगों से बातचीत के आधार पर पुलिस फिलहाल इसे प्रेम प्रसंग (love affairs) का मामला मान रही है. दोनों रात के अंधेरे में घर से निकले और फिर नदी किनारे पहुंचकर जहर खाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि कहीं ऐसा आत्मघाती कदम उठाने के पीछे उन पर किसी का दबाव तो नहीं था.
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी मिलते ही जुगाड़ थाना प्रभारी टीकाराम ध्रुव (Jugaad police station in-charge Tikaram Dhruv) अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जब पुलिस ने घटना स्थल की जांच शुरू की तो उन्हें नदी किनारे से जहर का डिस्पोजल बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मैनपुर भेजा. जहां डॉक्टर ने जहर खाने से मौत होने की पुष्टि की. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा होगा.
3 बच्चों के बाप ने 18 साल की युवती के साथ किया था सुसाइड
रविवार को एक 30 साल के युवक ने 18 साल की लड़की के साथ जंगल में पेड़ पर लटककर खुदकुशी कर ली थी. रविवार को दोनों के शव एक ही पेड़ पर लटके मिले थे. कामता शादीशुदा था और उसके 3 बच्चे भी हैं.