गरियाबंद

Gariyaband:खबर का असर, 1 दिन के उद्घोषित कलेक्टर को मिला मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के एक दिन के उद्घोषित कलेक्टर शैलेंद्र ध्रुव ने स्कूल आने जाने हेतु संसाधन की समस्या को मिडिया के सामने रखा था। जिसे खबर छत्तीसी ने प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए शैलेंद्र ध्रुव को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल प्रदान की है।

Jagdalpur: कैमरे में कैद हुई बाघों की तस्वीर, भोपालपट्टनम, बंडलवागू नाले के पास दिखी मौजूदगी

पहले शैलेंद्र को अपने गांव से रसेला स्कूल जाने हेतु दुसरे छात्रों के साथ लिफ्ट लेकर रोज दो किलोमीटर स्कूल जाना पड़ता था, लेकिन अब उसे स्कूल आने जाने में काफी सुविधा होगी और इसे पाने के बाद शैलेंद्र ध्रुव ने खुशी जाहिर करते हुए गरियाबंद जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इस अवसर पर उनके गाँव के स्कूली बच्चों के साथ समाज सेवक मनोज पटेल ने भी उनके घर पहुंच कर बधाई दी।

Related Articles

Back to top button