छत्तीसगढ़धमतरी

कुएं में गिरे तीन हाथी, डीएफओ सहित समस्त अधिकारी मौके पर पहुंचे, दो सोलर पंप के सहारे बाहर आए, तो तीसरे को जेएसबी की सहायता से निकाला गया बाहर

संदेश गुप्ता@धमतरी. दुगली परिक्षेत्र अंतर्गत चारगांव के किसान रमेश नेताम के खेत जो कंपार्टमेंट 339 के नजदीक कुएं में कल रात करीब 8 बजे 3 हाथी गिर गए थे। रात सूचना मिलने पर डीएफओ सहित समस्त अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं हालात का जायजा लिया ।मौके पर आसपास हाथी दल (लगभग 30) विचरण कर रहे थे, लेकिन किसी प्रकार की बेचैनी हाथियों में नजर नहीं आ रही थी, इससे अनुमान लगाया गया कि कुएं में गिरे हाथी सुरक्षित हैं। चूंकि चारों ओर हाथी खेतों में फैले हुए थे। इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से रात में ऑपरेशन नहीं करने का निर्णय लिया गया। इस बीच दो जेसीबी ,सर्च लाइट्स,रेत और लकड़ी के लट्ठो आदि की व्यवस्था कर ली गई थी, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके। सुबह 5 बजे के आसपास दो हाथी पास के सोलर पंप के सहारे से बाहर आ गए ।तीसरा हाथी नहीं निकल पा रहा था। जिसे कुएं के एक छोर को जेसीबी से हटा करके निकाला गया। तीनों हाथी जंगल के भीतर सुरक्षित एवं स्वस्थ हैं।

Related Articles

Back to top button