गरियाबंद

Gariyaband: सेल्समैन कर रहा मनमानी,मूल्य से 3 रुपए ज्यादा वसूल रहा शक्कर का दाम,दौरे पर पहुँचे एएफओ से ग्रामीणों ने की मामले की शिकायत

रवि तिवारी @देवभोग। दरलीपारा के सरकारी राशन दुकान में पदस्थ सेल्समैन घनश्याम नायक पर राशनकार्डधारियों ने मूल्य से ज्यादा शक्कर का दाम वसूलने का आरोप लगाया हैं। मामले में ग्रामीणों ने राशन दुकान पहुँचे एएफओ रवि कोमर्रा से भी मामले की शिकायत की। वहीं एएफओ ने मामले की शिकायत मिलने के बाद जांच करने की बात कही।

ग्रामीणों ने दौरे पर पहुँचे एएफओ को बताया कि राशन दुकान का विक्रेता घनश्याम नायक उनसे हर महीने शक्कर का दाम मूल्य से अधिक लेता हैं, वहीं ग्रामीणों द्वारा मूल्य से अधिक दाम लिए जाने की शिकायत करने के बाद विक्रेता उन्हें चिल्हर नहीं होने की बात कहते हुए 17 की जगह 20 रुपये रख लेता हैं। राशनकार्डधारियों ने एएफओ को बताया कि पंचायत में तीन गॉव नागलदेही,दरलीपारा और पीठापारा के कुल 510 कार्डधारी हैं। ऐसे में हर महीने सभी कार्डधारियों से सेल्समैन के द्वारा मूल्य से तीन रुपये अधिक लिया जाता हैं। कार्डधारियों ने कहा कि पिछले कई महीने से सेल्समैन को मूल्य के अनुरूप पैसा लेने को कहा जाता हैं लेकिन वह हर महीने मनमानी करते हुए तीन रुपये अधिक ग्रामीणों से वसूलता हैं।

तय समय पर नहीं देता राशन

ग्रामीणों ने सेल्समैन पर आरोप लगाया कि वह हर महीने तय समय पर राशन भी नहीं बांटता। ग्रामीणों ने एएफओ को यह भी बताया कि सेल्समैन हर महीने 5 तारीख के बाद ही राशन देना शुरू करता हैं। वहीं मामले को लेकर सेल्समैन से जब हमने चर्चा की तो उसने कहा कि जितना आबंटन मिलना होता हैं वह समय पर मिल नहीं पाता इसी के चलते ही राशन देने में लेट हो जाता हैं।

मैं लेता हूं मूल्य से अधिक रुपये

सैल्समेन से जब हमने मामले को लेकर चर्चा की तो उसने तर्क रखते हुए कहा कि मेरे पास चिल्हर नहीं होता। चिल्हर नहीं होने के चलते ही मजबूरीवश मुझे शक्कर के दाम एक किलो के एवज में 17 रुपये की जगह 20 रुपये लेना पड़ता हैं। मैंने ग्रामीणों से कहा हैं कि आप 17 रुपये ही लेकर आइये लेकिन वे 20 रुपये लेकर ही पहुँचते हैं।

Related Articles

Back to top button