Gariyaband: “अभिव्यक्ति” एप का प्रचार प्रसार, बिना थाने गए महिलाएं पुलिस तक पहुंचा सकती है शिकायतें, एसओएस बटन दबाते ही एक कॉल पर पहुंचेगी पुलिस

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिला पुलिस द्वारा शिवम कॉलेज ऑफ नर्सिंग गरियाबंद में “अभिव्यक्ति” एप का प्रचार प्रसार किया गया। महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति ऐप शुरू की गई है। महिलाएं बिना थाने गए पुलिस तक अपनी शिकायत पहुंचा सकती है। एसओएस बटन दबाते ही पीड़ित महिला के पास पुलिस का कॉल पहुंचेगा।
राज्य की महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने अभिव्यक्ति एप लांच किया है। इस ऐप को छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से राज्य की महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। यूजर की लोकेशन के हिसाब से एसओएस बटन दबाते ही यूजर के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंचेगी। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। यानी अब महिलाओं को थाने जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा राज्य की महिलाएं अब अपनी सुरक्षा को लेकर सुझाव भी पुलिस विभाग तक पहुंचा सकेंगी।
शिवम कॉलेज ऑफ नर्सिंग गरियाबंद में निवासरत छात्रों एवं स्टाफ को मोबाइल में अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया।