धमतरी

Dhamtari: तेंदुए के खाल की तस्करी, 10 लाख रुपये कीमत की खाल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, सायबर सेल व थाना अर्जुनी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में अर्जुनी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने तेंदुए के खाल की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 10 लाख रुपये कीमत का खाल बरामद हुआ है मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनी पुलिस और साइबर सेल की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सिहावा रोड मथुराडीह मोड़ के पास एक व्यक्ति अपने पास बोरी में वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है

सूचना पर सायबर सेल व थाना अर्जुनी की संयुक्त टीम ने तत्काल मुखबिर सूचना की तस्दीक करने व वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना हुए।जंहा धमतरी सिहावा रोड ग्राम मथुराडीह मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि पुलिस को आते देख एक संदेही व्यक्ति भागने लगा, जो अपने हाथ में सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी रखा था। पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को पकड़ा गया।

Chhattisgarh: जब मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार की तुलना की पाकिस्तान से, धान खरीदी पर कही ये बात

पुलिस को देखकर भागने एवं उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर नाम-पता पूछकर विधिवत तलाशी ली गई। उसने अपना नाम प्रेम लाल मंडावी सोनपुर थाना विश्रामपुरी जिला कोण्डागांव बताया।

BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने आखिर क्यों मुख्यमंत्री बघेल को लिखा पत्र, पढ़िए

(Dhamtari) जिसके हाथ में रखी प्लास्टिक बोरी की विधिवत तलाशी लेने पर बोरी में वन्य प्राणी तेंदुआ की 1 नग खाल बरामद हुआ, (Dhamtari) बरामद एक नग तेंदुआ की खाल कीमती करीबन 10 लाख है फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है

Related Articles

Back to top button