Gariyaband: देवभोग और अमलिपदर के 253 लोग ही ले रहे बिजली बिल हाफ योजना का लाभ, दोनों जगहों के 33, 917 उपभोक्ताओं से वसूलना है 8.85 करोड़ रुपए का बिल

रवि तिवारी@ देवभोग। (Gariyaband) राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना बिजली बिल हाफ का लाभ देवभोग और अमलिपदर के मात्र 253 उपभोक्ताओं को ही मिल पा रहा है। ये 253 उपभोक्ता समय पर बिजली बिल का भुगतान कर इस योजना का लाभ ले रहे है। (Gariyaband) दोनों जगहों के करीब 33 हज़ार 917 उपभोक्ता अभी भी इस योजना से वंचित है,क्यों कि इन उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिजली बिल के भुगतान को लेकर कोई रुचि नही लिया है। (Gariyaband)जिसके बदौलत सरकार की महत्वपूर्ण योजना बिजली बिल हाफ का ये लाभ ये उपभोक्ता नही ले पा रहे है। यहां बताना लाज़मी होगा कि देवभोग के अंतर्गत आने वाले घरेलू कनेक्शन के करीब 16 हज़ार 629 उपभोक्ताओं में से मात्र 131 उपभोक्ताओं ने ही अब तक 3 लाख 83 हज़ार 630 रुपये का बिल अदा किया है,और 131 लोगों को ही बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिल रहा है। जबकि देवभोग वितरण केंद्र के तहत 16 हज़ार 498 उपभोक्ताओं से विभाग को 4 करोड़ 69 लाख 94 हज़ार 166 रुपये का बिजली बिल वसूलना है।
अमलिपदर में भी रुचि नही ले लोग
अमलिपदर वितरण केंद्र में भी बिजली बिल भुगतान को लेकर उपभोक्ता रुचि नही ले रहे है। यहां 17 हज़ार 419 उपभोक्ताओं में से मात्र 122 उपभोक्ताओं ने ही बिल का भुगतान समय पर किया है,जबकि 17 हज़ार 297 उपभोक्ता अभी भी लंबे समय से बिल नही पटा रहे है। यहां विभाग को 4 करोड़ 15 लाख 80 हज़ार 154 रुपये का बिजली बिल वसूलना है।
मामले में बिजली विभाग के जिला अधिकारी महेश नायक ने बताया कि अभी कोरोना काल में भौतिक परिस्थितियों को देखते हुए विभाग ने बिजली काटने की कार्रवाई बंद कर दिया है। अभी ऐसे उपभोक्ताओं से विभाग फ़ोन या नोटिस देकर संपर्क कर रही है जिनका बिजली का बिल 50 हज़ार से ऊपर है। परिस्थितियां सामान्य होते ही बिल वसूली की कार्रवाई तेज की जाएगी।