Gariyaband: प्रांतीय आवाहन पर सहायक शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर कही ये बात

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। (Gariyaband) छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आवहन पर छुरा विकासखंड के सहायक शिक्षकों ने भी एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समीप पंडाल लगाकर धरना प्रदर्शन किया।
ब्लॉक पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के आंदोलन की रूपरेखा को सभी के समक्ष रखे। ब्लॉक अध्यक्ष धनंजय वर्मा ने प्रारंभ से वर्ग 3 शिक्षाकर्मियों को छले जाने व वर्तमान में प्रतिमाह 10-12 हजार की विसंगति के संबंध में बताया और कहा कि अपने अधिकार के लिए हमें लड़ना होगा वर्तमान सरकार ने चुनाव के पहले स्वीकार किया था कि सहायक शिक्षकों के साथ धोखा हुआ है।
उनकी मांग को किसी भी प्रकार से वित्त व्यवस्था से सरकार पूरा करेगी। मगर आज तक अपने वादे पूरा नहीं कर पाई। इसी क्रम में कल राजधानी रायपुर में विधानसभा का घेराव करने पहुंचेंगे और सरकार के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं करने पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने की बात कही गई।