Gariyaband: 2 दिन की मजदूरी करने के बाद भी पंजीयन नहीं, नाराज ग्रामीणों ने सरपंच को घेरा, आश्वासन के बाद घर लौटे ग्रामीण

रवि तिवारी@देवभोग। (Gariyaband) घोघर ग्राम पंचायत में आज एक अलग ही मामला देखने को मिला। पंचायत के आश्रित ग्राम बुद्धुपारा और टेमरा के करीब 150 ग्रामीण केंदुपाटी नाला सफाई के मनरेगा कार्य में दो दिन से मजदूरी करने जा रहे थे,वही तीसरे दिन जब ग्रामीण मजदूरी करने के लिए घर से निकले तो उन्हें पता चला की वहां उनका पंजीयन ही नही है।
इसके बाद नाराज़ ग्रामीण राफा और धमेला लेकर सीधे सरपंच बृज लाल सोरी के पास पहुँच गए। इसके बाद ग्रामीणों ने सरपंच का घेराव कर दिया। वहीं दो घंटे तक सैकड़ो की तादाद में मौजूद ग्रामीणों ने सरपंच पर जमकर नाराज़गी व्यक्त किया।
ग्रामीणों ने कहा कि जब पंजीयन में उनका नाम नही था। उन्हें काम पे जाने के लिए क्यों कहा गया। गॉव के उमाकांत,विजेंद्र बेहेरा ने कहा कि जब पंजीयन नही करवाया गया था। इतने मजदूरों को काम पर कैसे भेज दिया गया।
उमाकांत ने कहा कि जानबूझकर ग्रामीणों को परेशान करने की कोशिश की जा रही है। वही दो दिन काम करवाने के बाद पंजीयन नही होने की बात कहकर जिम्मेदारों द्वारा पल्ला झाड़ा जा रहा है।
मामले में ग्रामीणों ने साफ कर दिया कि यदि सोमवार तक उनके द्वारा किये गए काम की मजदूरी राशि उन्हें नही मिली तो वे उच्च अधिकारियों के सामने जाकर अपनी व्यथा सुनाने को मजबूर हो जाएंगे। दो घंटे तक ग्रामीणों की नाराजगी झेलने के बाद सरपंच ने मामले में पीओ शिवकुमार नारंगे से चर्चा कर उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी दी।
जिसके बाद पीओ ने भी सरपंच को आस्वस्त किया कि ग्रामीणों का पंजीयन कर दिया जाएगा और उन्होंने जितना दिन मजदूरी किया है,उनकी राशि भी उन्हें दिलवाया जाएगा। वही सरपंच द्वारा मजदूरी दिलवाए जाने का आस्वाशन दिए जाने के बाद नाराज़ ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और वे घर लौटे।
लापरवाही बरतने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
वही सरपंच बृजलाल सोरी ने ग्रामीणों के सामने साफ कर दिया कि जिसने भी पंजीयन को लेकर लापरवाही बरती है,वे उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। सरपंच सोरी ने कहा कि उनकी सोच है कि गॉव के हर व्यक्ति को काम मिले, वही अगर कोई मेट उनकी सोच के विपरीत काम करते हुए ग्रामीणों का पंजीयन नही करवा रहा है,तो यह गलत है। सरपंच ने कहा कि वे सोमवार को पंचायत का बैठक रखने वाले है,बैठक के दौरान इन विषयों पर चर्चा कर गलत करने वाले मेट के खिलाफ कार्रवाई का डंडा भी वे चलाएंगे।