रवि तिवारी@गरियाबंद। (Gariyaband) कोर्ट के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र देवांगन को सर्वसम्मति से चौथी बार अध्यक्ष चुना गया है ,
(Gariyaband) गौरतलब है कि देवांगन पिछले चालीस वर्षों से कोर्ट में अपनी सेवा देते आ रहे है – अपने सरल स्वभाव के कारण लोगों में चर्चित भी है गरियाबंद में जन्मे और गरियाबंद में लगतार 40 वर्षों से सेवा देते आ रहे है वही क्षेत्र के लोगों को हमेशा न्याय दिलाने के लिए तत्पर नज़र आते है नगर में समाज सेवक के रूप में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है । (Gariyaband) वही वे अपने सहज सरल भाव के प्रति लोगो के बीच हमेशा नगर की सेवा के साथ समाज की सेवा और लोगो का सहयोग करते आ रहे है।
Balod: कांग्रेस ने मारी बाजी, तो भाजपा का सूपड़ा साफ, कुछ ऐसा रहा जिला योजना समिति का चुनाव
जिसके चलते उन्हें बार एसोसिएशन के द्वारा चौथी बार उन्हें अपने अध्यक्ष के रूप में चुना गया है , उनके अध्यक्ष बनने पर गरियाबंद बार एसोसिएशन के सदस्यों ने बधाई दी-
इस अवसर पर एच एल मिश्रा, विनोद गुप्ता, शाबिर खान, रामकुमार वर्मा, केपी तिवारी, लोकनाथ साहू, जनक साहू, मो शिराज, मो युनूस मेमन, केशव कश्यप, अश्वनी तिवारी, मुकेश मिश्रा, गौरी शंकर मिश्रा, मो. अफरोज, राजेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र मोहन खरे, विजय सिन्हा, प्रदीप लांबे, नोकेश साहू, श्रीमति विनोदनी मिश्रा, श्रीमति पूर्णिमा तिवारी, राकेश चैहान, हरिश साहू, फहद खान, एवं राजिम देवभोग के समस्त अधिवक्ताओं ने श्री देवांगन के इस नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी।