क्राईम
Crime: दोस्तों के साथ शराब लेने पहुंचा था युवक, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

रायपुर। (Crime)राजधानी के अभनपुर में शराब दुकान के बाहर चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने दो दोस्तों के साथ शराब लेने दुकान पहुंचा था। इसी दौरान 2 बाइक में सवार होकर 4 युवक आए। जो कि युवक से विवाद करने लगे। फिर चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान अभनपुर के नायकबांधा निवासी किशोर बघेल के रूप में हुई। जो कि आदतन बदमाश हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इधर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब पुलिस की टीम मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुटी है। वहीं आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.