छत्तीसगढ़

बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को बीजेपी देगी 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की बड़ी घोषणा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकालकर सामने आई है। मोदी की सभा मे शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं से भरी बस हाइवा से टकरा गई। दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हुई हैं 5 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से 2 की हालत गंभीर हैं। अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि बीजेपी संगठन मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपए देगी। 

जानकारी के मुताबिक, घटना बिलासपुर के बेलतरा के पास की है। आज पीएम मोदी की सभा रायपुर के साइंस मैदान में होनी है। इसमें शामिल होने अम्बिकापुर से 40 कार्यकर्ता बस में सवार होकर निकले थे। बताया जा रहा है कि रास्ते मे जमकर बारिश हो रही थी। जिसके चलते बस ड्राइवर को झपकी आ गई और आगे चल रही हाइवा से बस की जोरदार भिंड़त हो गई।

Related Articles

Back to top button