Gariyaband: प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी, एक हफ्ते से घर से थे गायब, जतमई के जंगल में पहुंचकर की खुदकुशी, सूचनी पर मौके पर पहुंची पुलिस

गरियाबंद। (Gariyaband) जतमई के जंगल में प्रेमी जोड़े की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों की लाश पेड़ पर लटकी मिली और काफी सड़ चुकी थी. प्रेमी जोड़े की पहचान करकरा गांव निवासी युवक मिथलेश और युवती दामनी के रूप में हुई. दोनों एक हफ्ते से गायब थे. (Gariyaband) शव को देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर से गायब होने के बाद दोनों ने जंगल में पहुंचकर फांसी लगा ली.

(Gariyaband) जानकारी मिलते ही छुरा पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया. जो मौके पर पहुंचे.

Exit mobile version