Gariyaband: जंगल में मृत अवस्था मिला तेंदुआ, पीएम के बाद वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

रवि तिवारी@गरियाबंद। (Gariyaband) गरियाबंद वन मण्डल के परसूली परिक्षेत्र में आज रविवार सुबह एक जवान तेंदुआ को मृत अवस्था मे देखा गया , घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुँचा । वही पीएम की कार्रवाई सम्पन्न करवाने के बाद तेंदुए का विभाग ने अंतिम संस्कार किया।

Jagdalpur केंद्रीय जेल में कोरोना से कैदी की मौत, 2 दिन पहले जेल में हुआ था दाखिल, मरने के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव

मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिला मुख्यालय (Gariyaband District Headquarters) से 15 किलोमीटर दूर परसूली वन परिक्षेत्र सोहागपुर बिट कक्ष क्रमांक 362 में एक तेंदुआ जिसकी उम्र लगभग आठ वर्ष को मृत अवस्था मे ग्राम नवापारा के किसान द्वारा खेत से लौटते वक्त देखा गया। इसकी जानकारी ग्रामीण ने वन विभाग को दी। तब विभाग मौके पर पहुँचा। मृत तेंदुएं के पोस्टमार्टम के लिए लेकर आया गया। जहां चिकित्सक के द्वारा तेंदुए का पोस्टमार्टम किया गया।

तेंदुएं की मौत एक से दो दिन पहले की : एसडीओ

वनविभाग के एसडीओ मनोज चन्द्राकर ने बताया कि तेंदुएं की मौत 2 से 3 दिनों पूर्व होने की संभावना जताई है। साथ ही उसके सिर पर चोट के निशान है। इससे यह लगता है कि उसका किसी जानवर के साथ झगड़ा हुआ होगा। उन्होंने यह भी अंदेशा जताया कि बरसात का मौसम है जंगल मे बिजली गिरने से भी चोट लग सकती है। अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा की तेंदुए की मौत कैसे हुई होगी।

Exit mobile version