गरियाबंद

Gariyaband: बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए का लगाया चूना, अब दोनों आरोपी गिरफ्तार, छुरा पुलिस की कार्यवाही

रवि तिवारी@गरियाबंद।  (Gariyaband) बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर 6.60 लाख रुपए की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक ब्लॉक छुरा के मेड़कीडबरी एवं कोड़ामाल के आदिवासी युवओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की थी. इससे संबधित शिकायत थाना छुरा को प्राप्त हुई थी.। शिकायत में बताया गया कि ग्राम कोड़ामाल के भागवत ध्रुव को वनरक्षक के पद पर धमतरी में पदस्थ कराने का झांसा देकर आरोपी सबास खान और मनोज साहू ने भर्ती के 4 लाख रुपए पीड़ित युवक से मांगे। 13 अप्रैल से 8 मई तक 3.60 लाख रुपए एडंवास में लिए। फिर 5 जून से 16 जून के बीच नौकरी की ज्वाइनिंग का आदेश मिल जाने की बात आरोपियों ने कही।

इसी तरह आरोपियों द्वारा ग्राम मेड़कीडबरी के राजकुमार यादव को वनरक्षक की नौकरी के लिए 1,00,000, भुखन ध्रुव को तहसील आफिस में चपराशी के लिए 1,00,000 रूपये तथा केशव यादव को स्कूल में चपरासी की नौकरी के लिए 1,00,000 रूपये एडवांश के तौर पर लेकर कुल 6,60,000 रूपये की ठगी किया गया था। जो शिकायत जांच पर सही पाया गया।

जिसकी जानकारी थाना प्रभारी छुरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना पर गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो कें दिशा निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद  संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में आरोपियो के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। जिसमें एक टीम ग्राम सेम्हरतरा राजिम तथा एक टीम महासमुंद के लिए रवाना की गई थी। जहां दोनो आरोपियों के निवास स्थान से आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपराध कारित करना स्वीकार करने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button