गरियाबंद
Gariyaband: जानिए क्यों पटवारी पर किसानों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप?..पढ़िए

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। (Gariyaband) जिले के एक पटवारी पर किसानों से अवैध वसूली का आरोप लगा है। मामला मैनपुर विकासखंड के कोयबा गांव का है।
ग्रामीणों के मुताबिक पटवारी शेखर बांधे ने दो माह पहले फसल क्षतिपूर्ति दिलाने के नाम पर गांव के 30 से अधिक किसानों से 1500-1500 रुपये लिए थे। (Gariyaband) मगर अबतक उन्हें क्षतिपूर्ति का लाभ नही मिला। पीड़ित किसानों ने गांव पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष सजंय नेताम से मामले की शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पटवारी ने ऐसे किसी भी मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।
(Gariyaband) वहीं जिम्मेदार अधिकारी लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई की बात कह रहे है। पटवारी शेखर बांधे तीन साल पहले भी रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित हो चुके हैं।