छत्तीसगढ़राजनीति

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा -राजनांदगांव में अराजकता फैलाने की कोशिश की 

रायपुर। डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है। टीएस सिंहदेव के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि 5 सालों मे राज्य की कांग्रेस सरकार ने क्या-क्या करनामे किए। कितने लोग जेल मे हैं कितने लोग बेल मे हैं। कितने लोग जेल और जाने वाले हैं। 

ईडी की कितनी कार्यवाही हो रही है,टीएस सिंहदेव इस पर नजर डालें फिर प्रतिक्रिया दे। चरणदास महंत के खेद व्यक्त करने पर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि सब लोगों ने बयान को स्पष्ट रूप से देखा है,देखने के बाद चरणदास जो पलटे हैं वह एक्सप्रेशन दे रहे हैं। वह मान्ययोग है,वीडियो देख ले फिर उसे पर निर्णय करें,

छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता का अपमान है। जनता के बीच मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, जनता इनसे दूर जा चुकी हैं। यह भाषा बिल्कुल भी वाजिब नहीं, ठीक नहीं है,

खड़गे के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि मोदी की गारंटी क्या होती है,और कैसे होती है। खड़गे छतीसगढ़वासियों से आकर पूछ ले। 100 दिन के अंदर हमने मोदी की गारंटी को पूरा किया है। 

चरणदास महंत के बयान को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि राजनांदगांव में अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है। राजनांदगांव के लोग बहुत समझदार हैं। इस तरह की कुटीर राजनीति में नहीं फसेंगे। राजनांदगांव के लोग नरेंद्र मोदी  के साथ अधीर होकर खड़े है। राजनांदगांव में सब हथखंडो को दर किनार करते हुए नरेंद्र मोदी  को तीसरी बार प्रधानमत्री बनाने में  योगदान करेगे,

Related Articles

Back to top button