जांजगीर-चांपा

Corona वॉरियर्स का सम्मान, CM के जन्मदिन पर नगर पालिका अध्यक्ष ने गुलाब फूल देकर किया सम्मानित

चांपा। (Corona )नगर पालिका अध्यक्ष जय थावईत ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर आज नगर पालिका के कर्मचारी और डॉक्टर पुलिसकर्मी को एक गुलाब  फुल दे कर सम्मानित किया

(Corona )मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में यूथकांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी के निर्देशानुसार शहर यूथकांग्रेस के नेतृत्व में चांपा नगर में सभी कोरोना वॉरियर्स, पुलिश कर्मी ,डॉक्टर नर्स और सफाई कर्मी का सम्मान किया गया ।

CM Birthday: कही मना किसान दिवस, तो कही रोपे गए पौधे, कही गीत गाकर तो कहीं केक काटकर मुख्यमंत्री को दी गई जन्मदिन की शुभकामनाएं

(Corona )कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत , यूथकांग्रेस शहर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, सुरेश देवांगन जिला महसचिव युवा कांग्रेश, संतोष दुबे , आलोक यादव, भूपेन्द्र यादव, राजेश देवांगन , जय थवाईत, अजय सोनी , शेखर सोनी , जय सेवायक आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button