छत्तीसगढ़

National: पहलवान सागर धनखड़ मर्डर केस में एक और गिरफ्तारी, सुशील का साथी रोहित पकड़ाया

नई दिल्ली। (National) पहलवान सागर धनखड़ मर्डर केस में दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  ने रेसलर सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar)  के साथी रोहित करोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को  रोहित की छत्रसाल स्टेडियम केस (Chhatrasal Stadium Case)  में तलाश थी. बताया जा रहा कि सुशील के बेहद खास लोगों में से रोहित एक है. सागर मर्डर केस में अब तक सुशील कुमार समेत 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि रोहित पिछले 14 साल से सुशील कुमार के साथ पहलवानी कर रहा है. वह सुशील कुमार के बेहद खास लोगों में से एक है. वारदात वाले दिन रोहित भी छत्रसाल स्टेडियम में ही मौजूद था. अब तक इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस बीच सुशील कुमार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सागर की पिटाई कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button