Gariyaband: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, अब प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना होगा पूरा, जिला प्रशासन की पहल, जानिए

रवि तिवारी@गरियाबंद। (Gariyaband) जिले के प्रतिभाशाली और प्रशासनिक अधिकारी बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए जिला प्रशासन रत्नगर्भा अकादमी फॉर काॅम्पिटिटिव एग्जाम ‘‘रेस’’ से अपने सपने साकार कर सकेंगे। (Gariyaband) कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी हेतु 60 दिवसीय निःशुल्क क्रेश कोर्स डिजाइन किया गया है।
Ambikapur: केंद्र सरकार के कृषि कानून का विरोध, प्रदर्शन में शामिल हुए खाद्य मंत्री, कही ये बात
सीजीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी हेतु 7 दिसम्बर से कोर्स प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने इस सबंध में बताया कि वर्तमान में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आॅनलाईन क्लासेस और मार्गदर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। आवश्यकतानुसार आॅफलाइन कक्षाओं में मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेसिंग का अनिवार्य रूप से पालन किया जायेगा।
60 दिवसीय क्रेस कोर्स 07 दिसम्बर से प्रारंभ होकर 6 फरवरी तक चलेगा। कोर्स अंतर्गत प्रत्येक रविवार को टेस्ट आयोजित होगा।