गरियाबंद

Gariyaband: 20 वर्षों से दासोपारा के ग्रामीण पी रहे थे कुएं और बांध का पानी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने दूर की परेशानी, ग्रामीणों ने जताया आभार

रवि तिवारी@गरियाबंद। (Gariyaband) पिछले 20 वर्षों से सुकलीभांठा पुराना पंचायत के आश्रित ग्राम   दासोपारा के ग्रामीणों की प्यास कुएं और  बांध के पानी से बुझ रही थी। ग्रामीण कई बार पंचायत प्रतिनिधियों से भी मांग कर चुके थे। दासोपारा में पेयजल समस्या लंबे समय से बना हुआ है। (Gariyaband) ऐसे में वे कुएं और बांध के पानी के भरोसे जिंदगी जीने को मजबूर हो गए है।

Bijapur: ASI ने की आत्महत्या, छुट्टी लेकर पहुंचा था घर, फिर उठाया खौफनाक कदम

(Gariyaband) ग्रामीणों द्वारा समस्याओं से अवगत कराए जाने के बाद भी जिम्मेदारों ने उचित कदम उठाना मुनासिब नही समझा।

ऐसी स्थिति में युवा कांग्रेस के ब्लॉक उपाध्यक्ष बिहारी प्रधान और जनपद सदस्य शसिंद पुजारी ने समस्या से युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भविष्य प्रधान को अवगत करवाया। इसके बाद भविष्य ने अपने उपाध्यक्ष के साथ ही जनपद सदस्य और ग्रामीणों के साथ मिलकर मामले से जिला पंचायत अध्यक्ष को अवगत करवाया।

Corona से महिला विधायक की मौत.. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हुई थी होम आइसोलेट, मेदांता हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

मामले में ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने तत्काल पीएचई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी से संपर्क किया और ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने को कहा।।

जिसके बाद आज गॉव में हैंडपम्प खोदने के लिए बोर खनन मशीन गॉव में पहुँच गयी है। बिहारी प्रधान के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दासोपारा के ग्रामीण पिछले 20 वर्षों से साफ पानी को तरस रहे थे।

जिम्मेदारों को अवगत करवाये जाने के बाद भी वे मूकदर्शक बने हुए थे। ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्ष को मामले से अवगत करवाये जाने के बाद तुरंत ग्रामीणों की सबसे मूलभूत समस्या का निराकरण उन्होंने करके दिया।

वही समस्या का निराकरण होने पर ग्रामीणों ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति आभार जताया है,वही गॉव में बोर खनन मशीन पहुँचने से ग्रामीणों के चेहरे में खुसी भी साफ तौर पर देखा जा रहा है

Related Articles

Back to top button