छत्तीसगढ़
Gariyaband: भारोत्तोलन प्रतियोगिता के बीच पहुंचे दुर्ग सांसद विजय बघेल, खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए दिया प्रमाण पत्र और शील्ड

गरियाबंद। (Gariyaband) 18वीं प्रदेश स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन गरियाबंद जिले की छुरा नगर में आयोजित किया गया है। जिसमें कई जिले से 125 खिलाड़ी भाग लिए हैं।
इसी क्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल पहुंचे। जहां पर उनका फुल मालाओं से स्वागत किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया। (Gariyaband साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में इस खेल के आयोजन हेतु आगे कुछ सुविधाएं देने की बात कहते हुए सभी खिलाड़ी एवं आयोजक समिति को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आदिवासी क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन होना और क्षेत्रीय खिलाड़ियों को इस प्लेटफार्म में अवसर मिलना एक सराहनीय होने की बात कही। (Gariyaband इस अवसर पर खेल के नई सामाग्रियों का रिबन काटकर शुभारंभ भी किया गया।