Gariyaband: देवभोग पुलिस की कार्यवाही, हल्दीराम फ्रेंचाइजी के नाम पर लाखों की ठगी, ऑनलाइन ठगी करने वाले दो अंर्तरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

रवि तिवारी @गरियाबंद। (Gariyaband) देवभोग पुलिस ने दो अंतरराज्जीय ठगों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 420,भादवि 66(घ) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि सूचना मिली कि बिलासपुर पुलिस द्वारा ऑनलाइन हल्दी राम कंपनी का फ्रेंचाइजी लेने के नाम पर ठगी करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। (Gariyaband) जिसका जमानत हो गया है और वापस मूल निवास भागने की तैयारी कर रहे हैं।
(Gariyaband) सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये टीम बनाकर आरोपी सागर कुमार पिता मदनमोहन प्रसाद उम्र 33 वर्ष साकिन पांची थाना द्रोखोपुर सराय जिला द्रोखपुरा (बिहार) व पिंटू उर्फ संतन कुमार पिता अजय प्रसाद उम्र 23 वर्ष साकिन बरगवां जिला नालंदा (बिहार) को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर ग्राम उरमाल व्यवसायी पवन कुमार जैन पिता 51 वर्ष साकिन उरमाल से भी एक वर्ष पूर्व हल्दीराम फ्रेंचाइजी व हल्दी राम का व्यवसाय करने के लिये इंटरनेट के माध्यम से कुल 5,50,600 रूपये का ठगी करना स्वीकार किये हैय़ दोनो अंर्तरराज्यीय गिरोह को थाना देवभोग के प्रकरण के विधिवत गिरफ्तार कर जेल निरूद्ध भेजा गया।