रवि तिवारी@ देवभोग। (Gariyaband) दो दशक से गोहरापदर हायर सेकंडरी स्कूल के मूल भवन की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी। भवन नहीं होने के चलते किसी तरह अत्तिरिक्त कक्ष में अध्यापन कार्य सम्पन्न करवाया जा रहा था,ऐसे में ग्रामीण लगातार इस भवन को बनाये जाने की मांग जिम्मेदारों के सामने रख रहे थे। (Gariyaband) वहीं एक बार फिर ग्रामीणों के द्वारा मांग से अवगत करवाये जाने के बाद क्षेत्रिय विद्यायक डमरूधर पुजारी ने उच्च स्तर पर चर्चा कर प्रयास करना शुरू किया। विद्यायक ने विधानसभा में वस्तुस्थिति की जानकारी देकर नया भवन स्वीकृत किये जाने की मांग रखी। वहीं विद्यायक डमरूधर पुजारी के प्रयास से गोहरापदर के हायर सेकंडरी स्कूल के मूल भवन के लिए 95 लाख 35 हजार की स्वीकृति मिली हैं। वहीं गोहरापदर में लंबे समय से मूल भवन की मांग पृरी होने पर मंडल अध्यक्ष गुरुनारायन तिवारी ने विद्यायक डमरूधर पुजारी के प्रति आभार व्यक्त किया है। गुरुनारायन ने कहा कि यह बहुत पुराना लंबित मांग था।
(Gariyaband) ऐसे में जब विद्यायक डमरूधर पुजारी के संज्ञान में यह मामला आया तो उन्होंने ग्रामीणों की महत्वपूर्ण मांग को गम्भीरता से लेते हुए पत्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। श्री तिवारी ने कहा कि विद्यायक जी लगातार इस भवन की स्वीकृति के लिए प्रयासरत थे। वहीं आज उनके प्रयास को सफलता मिली।
डमरूधर के पिता के प्रयास से संस्था खोले जाने की मिली थी स्वीकृति
गोहरापदर मंडल के अध्यक्ष गुरुनारायन तिवारी ने बताया कि वर्ष 1991-92 के दौरान गोहरापदर हायर सेकंडरी स्कूल खोले जाने को लेकर पूर्व विद्यायक स्वर्गीय बलराम पुजारी जी ने बहुत ज्यादा प्रयास किया था। उनके प्रयास से गोहरापदर में हायर सेकंडरी स्कूल खोले जाने की स्वीकृति मध्यप्रदेश की तत्कालीन बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री रहे सुंदरलाल पटवा और आदिम जाति कल्याण मंत्री बलिराम कश्यप के कार्यकाल में वह मांग पूरा हुआ था ।
तिवारी ने बताया कि संस्था खोले जाने की अनुमति मिलने के बाद लगभग 7 साल तक किसी तरह अन्य भवनों में स्कूल संचालित किया जा रहा था। इस दौरान अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृति मिलने के बाद वहां जब भवन बनकर तैयार हुआ तो अत्तिरिक्त कक्ष में ही अध्यापन का कार्य संम्पन हो रहा था। वहीं मूल भवन की स्वीकृति को लेकर क्षेत्र के लोग लंबे समय से प्रयासरत थे। वहीं शासन-प्रशासन से बार-बार गुहार लगाई जा रही थी। ऐसे में विद्यायक डमरूधर पुजारी ने दो दशक से लंबित मूल भवन के मांग को पूरा कर आमजनों की एक बड़ी समस्या को हल करते हुए उन्हें राहत देने का काम किया हैं।
इन्होंने जताया हर्ष
मूल भवन की स्वीकृति मिलने के बाद भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बोधनराम नायक,हलमन ध्रुवा,खगेश्वर नायक,मंडल महामंत्री तानसिंग मांझी, मोहित यादव,महेंद्र प्रताप ध्रुवा,देवानंद पाथर, जयराम साहू,लम्बोदर साहू,सोनसाय यादव,राजेन्द्र यादव,प्रेमसिंग यादव,अशोक नागेश,नलसाय बीसी, गोवर्धन मरकाम,बेनुराम नागेश,अशोक नागेश, अनिल अग्रवाल,तेजनारायण साहू,दीपचंद्र कश्यप,गणेशराम नागेश,कीर्तनराम यादव,विजय मांझी,अर्जुन पोर्ते के साथ ही भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओ ने विद्यायक पुजारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हर्ष जताया हैं।