छत्तीसगढ़

Chhattisgarh में धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया, बृजमोहन ने कहा- आदिवासियों का विकास रोककर सरकार ईसाई मिशनरियों को दे रही मौका, तो कृषि मंत्री का पलटवार…Video

रायपुर।  (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है. सुकमा एसपी के पत्र के बाद लेटर ने सियासत गरमा दी है। बीजेपी भूपेश बघेल सरकार पर सीधे आरोप लगा रही है तो राज्य सरकार ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। छत्तीसगढ़ की सियासत कब किस मुद्दे पर उबल जाए कहा नहीं जा सकता. विधानसभा सत्र के ठीक पहले अब धर्मांतरण का मुद्दा प्रदेश में तूल पकड़ता जा रहा है. (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़भाजपा इसे लेकर सीधे भूपेश सरकार पर आरोप लगा रही है. बीजेपी का कहना है कि राज्य सरकार के संरक्षण में आदिवासियों का धर्मांतरण कर दिया है।

(Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में इस घटना के तुरंत बाद सुकमा जिले के एसपी को लिखा गया एक पत्र सुर्खियों में आ गया है. जिसमें उन्होंने जिले के कई गांवों में ईसाई मिशनरियों के धर्मांतरण कराए जाने और इसके चलते स्थानीय स्तर पर टकराव की स्थिति निर्मित होने को लेकर चिंता जताई गई है। इस पत्र के आधार पर भाजपा के वरिष्ठ नेता केदार कश्यप ने भी राज्य सरकार पर हमला बोला और राज्य सरकार पर आरोप लगाए हैं।

 सरकार आदिवासियों का विकास रोककर ईसाई मिशनरियों को दे रही मौका

इसके अलावा बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि सरकार आदिवासियों का विकास रोक कर ईसाई मिशनरियों को यह मौका दे रही है कि वह शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे सेवाओं का प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा सकें। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से बस्तर के अंदरूनी इलाकों में धर्मांतरण कराया जा रहा है, वहां स्थानीय स्तर पर ही टकराव बढ़ सकता है. इसका लाभ कहीं ना कहीं नक्सली भी ले सकते हैं. सरकार को इस ओर गंभीरता से सोचना चाहिए और तत्काल इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगानी चाहिए. उन्होंने सुकमा एसपी की तरह सभी जिलों के कलेक्टर से भी इस ओर ध्यान देने की अपील की।

बीजेपी के आरोपों पर कृषि मंत्री का पलटवार

बीजेपी के द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर पलटवार करते हुए राज्य के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भाजपा के इन सारे आरोपों को दरकिनार करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है। प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब देखने वाली बात है कि आने वाले समय में यह मामला आगामी विधानसभा सत्र में गूंजने के आसार दिखने लगे है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रह चुके बृजमोहन अग्रवाल और केदार कश्यप के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे ने यह साफ कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण जैसी कोई स्थिति नहीं बनी है।  एसपी के लेटर का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि, एक-दो घटना ऐसी हो सकती है लेकिन पूरे प्रदेश में धर्मांतरण हो ऐसी कोई स्थिति नहीं है। अपने दो टूक जवाब में उन्होंने यह साफ कर दिया धर्मांतरण को लेकर बीजेपी का रवैया शुरू से नकारात्मक ही रहा है।

Related Articles

Back to top button