गरियाबंद

Gariyaband: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, 4 लाख 72 हजार रुपए का लगाया चूना, 2 आरोपी चढ़े गरियाबंद पुलिस के हत्थे

रवि तिवारी @गरियाबंद। गरियाबंद की सिटी कोतवाली पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख 72 हजार रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं।

मामले की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि कोतवाली गरियाबंद क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरुका के प्रार्थी टिकेश साहू पिता नारायण साहू उम्र (24) साल को उनके परिचित सागर वर्मा पिता सतीश वर्मा उम्र (32) साल निवासी बजरंग नगर उरकुरा थाना खमतराई जिला रायपुर के रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर अलग-अलग समय में कुल 4 लाख 72 हजार रुपये जमा कराकर धोखाधड़ी की। धोखाधड़ी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Durg: जिला प्रशासन की कोचिंग को बड़ी सफलता, डिफेंस की सबसे बड़ी परीक्षा एनडीए रिसाली के छात्र देवेंद्र साहू ने की उत्तीर्ण, इंडियन नैवी में चयन

घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुलजिम पता तलाश हेतु रायपुर रवाना किया गया। जिसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया।  जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, प्र०आर० डिगेश्वर साहू, आर० मुरारी यादव, आलोक शर्मा, खेलावन साहू, रवि सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button