Gariyaband: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिया गया नियुक्ति पत्र

स्लग…छुरा नगर विश्राम गृह में
परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन छुरा नगर स्थित विश्राम गृह में आयोजित की गई थी जिसमें पहुंचे हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए भारत माता के छात्रा चित्र की पुजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। ब्लॉक स्तरीय नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया, साथ ही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रशेखर शुक्ला प्रदेश महामंत्री संगठन कांग्रेस छत्तीसगढ़, अध्यक्षता भाव सिंह साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस गरियाबंद, विशेष अतिथि रामविलास साहू प्रदेश अध्यक्ष किसान कांग्रेस छत्तीसगढ़, जनक राम ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस छत्तीसगढ़, लक्ष्मी साहू सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद, नीरज ठाकुर प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस छत्तीसगढ़, अभिषेक मिश्रा प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस छत्तीसगढ़ के साथ स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा सभा को संबोधित किया गया एवं संगठन को मजबूत करते हुए आगे सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाते हुए और मजबूती के साथ कार्य करने पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।