छत्तीसगढ़राजनीति

केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल…पूरा देश उनकी सच्चाई जान चुका है : सचिन पायलट

रायगढ़। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बहुचर्चित भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ होकर गुजरेगी । इस यात्रा की व्यवस्था के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पी सी सी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष महंत, खरसिया विधायक उमेश पटेल सहित अन्य कांग्रेसी नेता जिला कांग्रेस कमेटी पहुंचे । यहां उन्होंने राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तैयारी का जायजा लिया ।

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी जिन मुद्दों को लेकर न्याय यात्रा पर निकले हैं और जनता के बीच जा रहे हैं , उन मुद्दों पर मोदी सरकार कोई जबाव नहीं दे रही है। राहुल गांधी की न्याय यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है , इससे कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह है । पिछले दस सालों से केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी आज भी किसानों की आत्महत्या रुकी नहीं है । कलाधन वापस नहीं आया है , बेरोजगारी चरम पर है महंगाई आसमान छू रही है ।

केंद्र सरकार को उन्होंने हर मोर्चे पर विफल करार दिया। ई डी के छापों पर सचिन ने कहा कि चाहे ईडी हो या सीबीआई आईबी के छापे हों , पूरा देश इनकी सच्चाई जान चुका है । इनके माध्यम से विपक्ष को टारगेट किया जा रहा है जिसका जबाव जनता आगामी लोकसभा में देगी । झारखंड के मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके साथ काफी गलत हुआ है । आगामी चुनाव में जनता इसका जबाव देगी ।

Related Articles

Back to top button