छत्तीसगढ़राजनांदगांव

कौन बनेगा पार्षद? कांग्रेस कब्जा कायम रखने और भाजपा वार्ड 6 में सेंधमारी की कर रही कर रही जुगाड़

गोवर्धन सिन्हा@डोंगरगढ़। नगरपालिका पार्षद उपचुनाव के लिए मतदान 9 जनवरी को होना है। उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। नव र्ष के बाद दोनों ही पार्टियां वार्ड 6 की जनता से रूबरू होते हुए डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं। एक ओर जहां कांग्रेस के दिवगंत दिग्गज पार्षद रमेश लिल्हारे के भतीजे कृष्ण लिल्हारे मैदान में हैं,वहीं दूसरी और लंबे समय से इसी वार्ड में निवासरत रतन कोसे मैदान में जोर आजमाइश कर रहे हैं। वही कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा लिल्हारे ने कहा कि उनके चाचा दिवगंत रमेश लिल्हारे ने जो भी काम अधूरा छोड़कर गए है उन्हें वहां पूरा करेंगे।

वही बीजेपी प्रत्यशी रतन कोसे ने कहा कि 15 वर्षो से वार्ड क्रमांक 6 में कुछ भी विकास काम नहीं हुआ है।भाजपा के चुनाव प्रभारी ने बताया कि पूर्ण बहुमत से चुनाव जीत रहे है । साथ ही 15 वर्षो से यह कुछ भी काम नहीं हुआ है। वही कांग्रेस के चुनाव प्रभारी ने कहा कि पूर्व पार्षद दिवगंत रमेश लिल्हारे 15 सालों से इस वार्ड के पार्षद थे और राज्य से लेकर नगर पालिका परिषद परिषद तक कांग्रेस की सत्ता है जिसके विकास कार्यो को चलते जीत कांग्रेस की होगी।

Related Articles

Back to top button