गरियाबंद

Gariyaband: अमलिपदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देर रात खेत के लारी में मारा छापा, ओडिसा से लाया धान किया जब्त, पूछताछ में कोचिये ने खोला पोल

रवि तिवारी@गरियाबंद। (Gariyaband) 1 दिसंबर से छत्तीसगढ़ शासन ने धान खरीदी शुरू करने जा रही है। इससे पहले कोचियें भी दूसरे राज्यों के धान को छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच गरियाबंद के अमलिपदर पुलिस ने धान कोचियों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। इसी दौरान पुलिस ने ओड़िसा सीमा से लगे एक खेत में छापा मारा। (Gariyaband) जहां लारी से 60 बोरी धान जप्त किया है। संबंधित व्यक्ति ने धान को ओड़िसा से लाने की बात कबूल की। (Gariyaband) पुलिस ने धान को जप्त कर लिया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

4 साईकिल की मदद से खेत की लारी में रखा धान

अमलिपदर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम से मिली जानकारी के मुताबिक धुरवापथरा निवासी लोबोराम नागेश(30) चार साईकल के माध्यम से तेल नदी पार कर उसी के खेत के लारी में 60 बोरी धान डंप करके रखा था। मामले में पुलिस को सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी देर रात करीब 2 बजे अपने टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए।

Chhattisgarh: कोरोना काल में PSC की परीक्षा, 30 डिप्टी कलेक्टर समेत 137 पदों के लिए एग्जाम, डीएसपी का पद रिक्त, आज जारी होगा नोटिफिकेशन

पूछताछ के दौरान नहीं पेश किया वैध दस्तावेज

वही पूछताछ के दौरान लोबोराम कोई वैध दस्तावेज पेश नही कर सका। इसके बाद उसने पुलिस के सामने ही कबूल किया। चार साईकल से वह ओड़िसा से धान को ढुलाई कर नदी पार करते हुए अपने लारी में लाकर रखा था। वहीं इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक नकुल सोरी,आरक्षक रिज़वान कुरैशी, हरिनारायण यादव,डगेश्वर धुर्वे,भरद्वाज़ देशलहरे की भी अहम भूमिका रही

Related Articles

Back to top button