छत्तीसगढ़
इस जिले में खाद्य निरीक्षकों की हुई नवीन पदस्थापना

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा नव गठित मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 05 खाद्य निरीक्षक पदस्थ किये गये है। कलेक्टर श्री पी एस ध्रुव ने आदेश जारी कर श्री संतोष आहिरे को अनुभाग मनेन्द्रगढ़ से जिला कार्यालय खाद्य शाखा के मुख्यालय संलग्न किया गया है। इसी प्रकार संदानंद पैकरा को अनुभाग मनेन्द्रगढ़ तथा केल्हारी में जिला कार्यालय खाद्य शाखा, दीपक कुमार प्रधान को अनुभाग खड़गवां तथा चिरमिरी में अनुविभागीय अधिकारी खड़गवां मुख्यालय एवं भूपेन्द्र राज को अनुभाग भरतपुर में अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर मुख्यालय में पदस्थापना दी गई है।