गरियाबंद

Gariyaband: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अंतर्गत यातायात जन जागरूकता का किया गया आयोजन

गरियाबंद। (Gariyaband) पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा-निर्देशा एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ वर्ष 2021 के अंतर्गत पुलिस परेड ग्राउंड गरियाबंद में तीन ‘‘दिवसीय संगवारी’’ क्रिकेट प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। इस खेल के आयोजन का उद्देश्य  यातायात  के संबंध में जनजागरूकता फैलाना है।(Gariyaband)  उक्त प्रतियोगिता में जिला प्रशासन, मीडिया, सी.आर.पी.एफ, पुलिस विभाग के साथ कुल 12 टीमों ने भाग लिया। जिसमें  जतमई क्रिकेट टीम, घटनारानी क्रिकेट टीम, भूतेश्वर नाथ क्रिकेट टीम, गरजई क्रिकेट टीम, जिला प्रकशान क्रिकेट टीम, सी.आर.पी.एफ. क्रिकेट टीम, पुलिस संगवारी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया गया। मैच के दौरान चौके एवं छक्के पर विशेष पुरस्कार रखा गया था।

(Gariyaband) यातायात जनजागरूकता को बढ़ावा हेतु सेल्फी जोन भी रखा गया । सेल्फी जोन पर प्रत्येक खिलाडियों एवं दर्शक दीर्घा के द्वारा अपने सेल्फी लिए। इस  क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच गरजई माता ग्रुप-01 एवं प्रशासनिक विभाग के बीच खेला गया।

फाईनल मैच का विजेता टीम मॉ गरजई ग्रुप -01  रहा। जिसे 10,000  रूपये नगद के साथ चमचमाती ट्रॉफी, सिल्ड, मेडल के साथ कीट प्रदाय किया गया। इसी क्रम में उप उपविजेता टीम मो 7000 रूपये के साथ चमचमाती ट्रॉफी, सिल्ड, मेडल के साथ कीट प्रदाय किया गया। खेल के दौरान मैन ऑफ दी मैच, मैन ऑफ दी सीरिज विजेता को हेलमेट से पुरस्कृत किया गया।  मैच के दौरान यातायात जागरूकता हेतु लगातार संदेश प्रसारण किया जा रहा था।

Related Articles

Back to top button