Gariyaband: किसान विरोधी काला कानून लेना होगा वापस: भविष्य

ऱवि तिवारी@गरियाबंद। (Gariyaband) किसान विरोधी काला कानून केंद्र की मोदी सरकार को हर हालत में वापस लेना पड़ेगा,जब तक केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी बिल को वापस नही लेगी,तब तक छत्तीसगढ़ का एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में सड़क की लड़ाई लड़ता रहेगा,उक्त कथन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भविष्य प्रधान ने खबर छत्तीसी से चर्चा के दौरान कहा।

Chhattisgarh: वर्चुअल मैराथन का अनूठा आयोजन, CM के साथ दौड़ा पूरा छत्तीसगढ़, कहा-मेरे साथ छत्तीसगढ़ की जनता और उनका स्वाभिमान दौड़ रहा

 (Gariyaband) भविष्य ने कहा कि भारत कृषि प्रधान राज्य है,यहां कृषि देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है,वही देश के विकास में अन्नदाताओ की महत्वपूर्ण भूमिका है,ऐसे में आज देश के अन्न दाता जितना परेशान है,उसी को देखकर यही कहा जा सकता है कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार किसान विरोधी बिल लाकर देश के किसानों का विकास रोकना चाहती है। श्री प्रधान ने कहा कि किसानों के आंदोलन को आज लगभग पखवाड़े भर से भी ज्यादा का समय होने को है,लेकिन इसके बाद भी किसी तरह का उचित कदम किसान हित में ना उठाना,यही दर्शाता है कि मोदी सरकार किसानों की कितनी हितैषी है,

(Gariyaband) भविष्य ने कहा कि आज जहां छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसान हितैषी फैसलों से प्रदेश के किसानों का तेजी से विकास कर रही है,तो वही इसके विपरीत केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों से परेसान होकर किसान सड़क की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो गए है

Exit mobile version