परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के भालू डिग्गी और बेसराझर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया..सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाए गए आईईडी बम को डिफ्यूज किया गया..इसे नक्सलियों ने जंगल में अलग-अलग जगहों पर प्लांट किया था…इस कार्रवाई में मुख्य रूप से जिला बल गरियाबंद ई-30 एवं 65 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त तौर पर शामिल रहे।
गरियाबंद के जंगलों में नक्सलियों ने लगाया IED,सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज
![](https://khabar36.com/wp-content/uploads/2023/09/bomb-blast.jpg)