
अंकित सोनी@सूरजपुर। गौठान भूमि में अतिक्रमण मामले ने तूल पकड़ लिया है। सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट चेंबर के बाहर धरना दिया है। 24 मई तक अतिक्रमण नहीं हटने पर सरपंच समेत पूरे पंच सामूहिक इस्तीफा सौंपेंगे। कलेक्टर सूरजपुर से मिलने की मांग कर रहे।
बता दे कल अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुआ था। तिलसिंवा के शासकीय गौठान भूमि में करीब 17 परिवार अतिक्रमण कर अपना घर बनाएं हैं। जिसको लेकर ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं।