गरियाबंद

Gariyaband News: जिला पंचायत अध्यक्ष का सीएम को पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग, जानिए क्या है वजह

रवि तिवारी@गरियाबंद। (Gariyaband News) किसानों के हित में तैयार अमाड़ डायवर्सन में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने बहुत ज्यादा नाराज़गी व्यक्त की है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि किसी भी शर्त पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

(Gariyaband News) इसी क्रम में ठाकुर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर अमाड़ डायवर्सन में किये गए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह किया है।

(Gariyaband News) जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में जिक्र किया है कि रविवार को उन्होंने अमाड़ डायवर्सन के तहत बनाये गए कटाफ़ के साथ ही अन्य कार्यों का निरीक्षण किया।

वही निरीक्षण के दौरान उन्हें दिखा की कटाफ़ में भी दरारें पड़ गयी है। जगह-जगह पानी निकासी के लिए बने पुलिया में भी दरारें दिखाई पड़ रही है।

इसी के साथ ही दौरे के दौरान ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को अवगत करवाया था कि 16 करोड़ की लागत से तैयार किये गए डायवर्सन में लोकल गिट्टी का ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। तय मानक के अनुरूप मटेरियल भी नही डाला गया है।

इसी के चलते ही साल भर में ही घटिया और स्तरहीन निर्माण की पोल खुल गयी है। काम को देखकर और ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद नाराज़ जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था। वे इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाएंगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेंगी।

Us Presidential Election 2020 कौन होगा अमेरीका का अगला बॉस, अमेरीका में आज मतदान, दुनिया की टिकी निगाहें

Related Articles

Back to top button